वोट बैंक की राजनीति कर लोगो को बांटती है कांग्रेस: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति कर लोगो को बांटने का आराेप लगाते हुये कहा है कि जनता ऐसे लोगों को अपने क्षेत्र में घुसने नही दें;

Update: 2018-10-06 18:12 GMT

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति कर लोगो को बांटने का आराेप लगाते हुये कहा है कि जनता ऐसे लोगों को अपने क्षेत्र में घुसने नही दें।

पीएम  मोदी ने अजमेर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षो तक लोगों में दरार पैदा करने की राजनीति की है जो हमें मजूंर नहीं है। हम सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर देश को सही दिशा में ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति चुनाव तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि पूरी व्यवस्था को सीमित कर देती है। सरकारी वर्ग को भी बांट दिया जाता है तथा उन्हें ऐसी जगह लगाया जाता है जहां उनका वोट बैंक अनुकूल हो।

हर बूथ, कमल बूथ
हर बूथ, सबल बूथ

मेरा बूथ सबसे मज़बूत... इसी मंत्र को लेकर हम चल पड़ें: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #VijaySankalpWithPM pic.twitter.com/bgmnFbusyu

— BJP (@BJP4India) October 6, 2018


 

एक तरफ वोट बैंक की राजनीति का खेल, दूसरी तरफ सबका साथ - सबका विकास की राजनीति का दायित्व, समाज को तोडना सरल होता है जबकि जोड़ने के जिंदगी खपानी पड़ती है, हम जोड़ने वाले हैं क्योंकि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते - प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #VijaySankalpWithPM pic.twitter.com/MuxOyuNTWK

— BJP (@BJP4India) October 6, 2018


 

उन्होंने कहा कि इस वजह से आधी नौकरशाही चुप हो जाती है जो शासन व्यवस्था में दीमक का काम करती है। कर्मचारी पांच वर्ष तक अपने को कोसता रहता है और वोट बैंक की राजनीति करने को चार चांद लग जाते है। उन्होंने कहा कि तबादलों में भी वोट बैंक काम करता है। पुलिस को भी जाति के रंग में रंग देते है तथा शासन व्यवस्था गंभीर बीमारी का शिकार हो जाती है।

वोट बैंक की राजनीति करने वालो को अब हिंदुस्तान के किसी भी कोने में मत घुसने देने दीजिये : पीएम मोदी #VijaySankalpWithPMhttps://t.co/VIewmFsNju

लाइव सुनें 9345014501 पर। pic.twitter.com/SYwGPWcmEl

— BJP (@BJP4India) October 6, 2018


 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास में भी वोट बैंक का ध्यान रखा जाता है तथा उन स्थानों पर पैसा नहीं लगाया जाता जहां उनका वोट बैंक नहीं होता। उन्होंने कहा कि इससे देश का सर्वांगिण विकास नहीं होता। कांग्रेस 60 वर्षो से यह काम करती रही है, हमें यह मंजूर नहीं है।

बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #VijaySankalpWithPM pic.twitter.com/M3RY4lUViI

— BJP (@BJP4India) October 6, 2018


 
कांग्रेस पर परिवार की राजनीति करने का भी अारोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक परिवार से काम चल जाता है लेकिन हम करोड़ाें लोगों तक जाते है। हमारा आला कमान देश की जनता है।

सर्जिकल स्ट्राइक मेरे देश वीर जवानों का बहुत बड़ा पराक्रम था। कौन हिंदुस्तानी होगा जिनको हमारे वीरों पर गर्व न हो। क्या हो गया है कांग्रेस पार्टी को, क्या राजनीति ने आप लोगों को इतना नीचे धकेल दिया है: पीएम मोदी #VijaySankalpWithPMhttps://t.co/sTsZ5EY2mp pic.twitter.com/htd2TL4dgq

— BJP (@BJP4India) October 6, 2018


 

उन्होंने कहा कि परिवार की पूजा आैर परिक्रमा करने वाले देश का क्या भला कर सकते है। कई बार सरकारी कामों के ठेके लेने के लिए भाई भतीजावाद अपनाते है तथा दबे कुचले लोग छोटे स्वार्थ में विकृत राजनीति करने वालों को सत्ता सौंप देते है।

देश और दुनिया के लिए मैं भले प्रधानमंत्री हूं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं एक कार्यकर्ता हूं। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी जिम्मेदारी मुझे देती है, उसको भी जी-जान से करने का मैं प्रयास करता हूं: पीएम मोदी #VijaySankalpWithPMhttps://t.co/sTsZ5EY2mp pic.twitter.com/YZVhMS2BVR

— BJP (@BJP4India) October 6, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News