कांग्रेस ने चौकीदारी नहीं चोरी की : मुकेश राजपूत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने चौकीदारी नहीं की बल्कि चोर का काम किया है;

Update: 2019-03-21 00:07 GMT

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने चौकीदारी नहीं की बल्कि चोर का काम किया है।

श्री राजपूत ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने चौकीदार का फर्ज निभाया और इससे देश में कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों और मजदूरों के कल्याण के लिये श्री मोदी को अगले 10 साल तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहने की जरूरत है। सांसद ने कहा कि सबका साथ और सबका विकास में श्री मोदी खरे उतरे हैं और उन्होंने देश की सीमाओं को भी सुरक्षित बनाया है। 

श्री राजपूत ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News