मप्र में मंगलवार को कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छात्रावास में मूक-बधिर युवतियों के साथ हुई ज्यादती के विरोध में 14 अगस्त को कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा और धरना भी दिया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-13 23:28 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छात्रावास में मूक-बधिर युवतियों के साथ हुई ज्यादती के विरोध में 14 अगस्त को कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा और धरना भी दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस उपायक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांग्रेस के सभी जिला, शहर अध्यक्षों और मोर्चा संगठन के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिले में छात्रावासों और संरक्षणगृहों की सुरक्षा के संबंध में दस्तावेज प्राप्त करें।
महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।