कांग्रेस ने की मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

कांग्रेस ने एक बार फिर रफायल विमान सौदे को लेकर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है

Update: 2019-03-07 02:21 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक बार फिर रफायल विमान सौदे को लेकर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि इस सौदे में जहाज बनाने वाली कंपनी दसाल्ट एविएशन को भी 4305 करोड़ रूपए का फाएदा पहुंचाया गया है। भारत के रक्षा,वित्त व कानून मंत्रालयों ने लिखित रूप से कहा था कि दसाल्ट से बैंक गारंंटी ली जानी चाहिए, लेकिन उनकी बात को नजरअंंदाज किया गया। इस सौदे में हुए  भ्रष्टाचार के लिए सीधे मोदी जिम्मेदार है,इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 

बुधवार को कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत की वार्ताकार टीम की मुताबिक 36 विमानों की कीमत 63450 करोड़ रूपए बनती है, जबकि मोदी सरकार का कहना है कि यह 59175 करोड़ रूपए है। यह बेईमानीपूर्ण दावा है, जिसमें वार्ताकार टीम की रिपोर्ट को झुठलाया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ और बिन्दुओं का जिक्र करते हुए कहा कि जहाजों की कीमत करीब 77000 करोड़ रुपए बैठ रही है।

उनका कहना था कि यूपीए सरकार के समय जब 126 विमान खरीदे जा रहे थे तो उसमें टेक्नालाजी ट्रांसफर की बात थी, लेकिन मोदी सरकार ने जब 36 विमान का सौदा किया तो यह शर्त गायब हो गई।

उन्होंने कहा कि रक्षा, वित्त और कानून मंत्रालय का कहना था कि डसाल्ट एविएशन से बैंक गारंटी ली जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस सौदे में विमान बनाने वाली कंपनी को फाएदा पहुंचाने के लिए सरकारी खजाने को चूना लगाया गया है। इस मामले में भ्रष्टाचार की रोकथाम और आईपीसी के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। उनका कहना था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ जो खिलावाड़ हुआ है, उस पर्दा डालने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई अब सामने आ चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News