कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ की मांग उठाई

 राजस्थान में अजमेर जिला किसान कांग्रेस ने आज यहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर किसानों के कर्ज माफी की मांग उठाई;

Update: 2017-07-17 14:54 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला किसान कांग्रेस ने आज यहां कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर किसानों के कर्ज माफी की मांग उठाई। किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के इस प्रदर्शन की अगुवाई अध्यक्ष कानाराम हड़माडड़ा ने की।

उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा वे कर्ज में डूबे हुए है और उन्हें उभरने के लिए सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही। ऐसी स्थिति में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से किसानाें को राहत देने की मांग करते हुए कलेक्टर गौरव गोयल को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि किसान देश की रीड़ की हड्डी है और उसे कमजोर किया गया तो पूरी अर्थ व्यवस्था चरमरा जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के प्रति सकारात्मक सोच अपनाते हुए किसान हित में निर्णय लेने चाहिए। प्रदर्शन के दौरान अजमेर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सबा खान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News