कांग्रेस ने की विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं डलहौजी से विधायक आशा कुमारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग की है।;
शिमला । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं डलहौजी से विधायक आशा कुमारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग की है।
उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना संकट के बीच एक विशेष सत्र चर्चा के बुलाना चाहिए। बेशक उसकी अवधि कम समय के लिए रखी जाए। प्रदेश भौगोलिक दृष्टि से विषम प्रदेश है और सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार की समस्याएं हैं। ऐसे में सत्र के जरिए सभी विधायक अपनी समस्याएं सरकार के सामने रख सकेंगे।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि प्रदेश में केवल नाम मात्र की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। सरकार “नो टेस्टिंग, नो केसिज” की नीति पर चल रही है यानी सेंपलिंग नहीं की जाएगी तो कोरोना पॉजिटिव मामले भी सामने नहीं आएंगे। देश-प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए जाने की आवश्यकता है ताकि सभी मामले सामने आ सके।
उन्होंने पर्यटकों को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल को लेकर कहा कि सरकार ने कम से कम पांच दिन की बुकिंग अनिवार्य की है और ऐसी स्थिति में पर्यटक प्रदेश नहीं आ रहे हैं और तमाम होटल से जुड़े लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना को लेकर सजग नहीं है और ढीला रवैया अपनाए हुए है।