उत्तर प्रदेश विधान परिषद की छह सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा की है।;

Update: 2020-02-21 19:49 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा की है।

कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री राजेश द्विवेदी को आगरा स्नातक सीट से, जितेंद्र कुमार गौड़ को मेरठ से तथा डॉ मेहदी हसन को बरेली मुरादबाद शिक्षक से उम्मीदवार बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि इलाहाबाद स्नातक सीट से अजय कुमार सिंह, लखनऊ स्नातक सीट से बृजेश कुमार सिंह तथा गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक सीट से नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News