5 मार्च को कांग्रेस की साइकिल यात्रा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर 5 मार्च को कालका से कुरूक्षेत्र तक साइकिल यात्रा निकाल रहे है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-28 15:37 GMT
पलवल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर 5 मार्च को कालका से कुरूक्षेत्र तक साइकिल यात्रा निकाल रहे है।
इस साइकिल यात्रा में पलवल से कांग्रेस जनो की क्या भूमिका रहेगी इसी सिलसिले में आज पलवल में कांग्रेस जिला प्रभारी डा. राधा नरूला ने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। जिसकी अध्यक्षता इन्द्र दलाल ने की। डा. नरूला ने बताया कि 5 मार्च को पलवल से भी कांग्रेसी कालका पहुंचे और अशोक तंवर की साइकिल यात्रा में शामिल हो।
सभी ने उन्हे भरोसा दिया कि वे बडी संख्या में कालका पहुंचेगें। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मौ. बिलाल, संतराम मेघवाल, गिर्राज महाराज, सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।