कांग्रेस प्रत्याशी ने रामलीला के मंच से मांगे वोट

कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह को राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार करते हुए आचार संहिता के उल्लंघन का आरोपित पाया गया और उनके खिलाफ आलमबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।;

Update: 2019-10-10 13:33 GMT

लखनऊ । कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह को राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार करते हुए आचार संहिता के उल्लंघन का आरोपित पाया गया और उनके खिलाफ आलमबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का यह पहला मामला है। कांग्रेस प्रत्याशी ने आलमबाग में रामलीला के दौरान मंच से अपने लिए वोट मांगे। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य का कहना है कि आचार संहिता के लिए एमसीसी की टीमें प्रत्याशियों की निगरानी कर रही हैं।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कैंट सीट के 13 उम्मीदवारों ने अभी तक कोई ब्योरा नहीं दिया है ।

Full View

Tags:    

Similar News