कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार गठन को लेकर चर्चा
गोवा में कांग्रेस पार्टी ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी है जिसमें सरकार गठन को लेकर उठाये जाने वाले कदम पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।;
पणजी। गोवा में कांग्रेस पार्टी ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी है जिसमें सरकार गठन को लेकर उठाये जाने वाले कदम पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गिरिश चोदानकर के मुताबिक इस बैठक के बाद पार्टी गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलेगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसमें पार्टी सरकार गठन का दावा पेश करेगी। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के पास 17 विधायक हैं और सरकार गठन के लिए उसे चार अन्य विधायकों की आवश्यकता है।
पार्टी ने भाजपा को सरकार गठन के लिए बुलाये जाने को लेकर राज्यपाल मृदुला सिन्हा के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है जिसपर आज सुनवायी होगी।
इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के अलावा विधायक दल के अन्य नेतागण मौजूद रहेंगे। इस बीच, सुश्री सिन्हा ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है जो आज शाम शपथ लेंगे।