गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने लगभग मना कर दिया: केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए आज कहा कि अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है;
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए आज कहा कि अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है।
दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के अधिकारों को लेकर गुरुवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने आम चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा कि अभी इस दिशा में कोई सहमति नहीं बनी है।
आम चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे गये एक अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने (कांग्रेस) ने लगभग मना कर दिया है।”
आप की तरफ से बुधवार को जंतर-मंतर पर हुई रैली में भी कांग्रेस अध्यक्ष शामिल नहीं हुये थे। कांग्रेस की ओर से इस रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने शिरकत की थी।
पत्रकारों के यह पूछने पर कि गठबंधन को लेकर आप काफी उत्सुक थे, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “ हमारे मन में देश के लिए बहुत ज्यादा चिंता है। उसी वजह से हम लालायित हैं, उन्होंने (कांग्रेस) ने लगभग मना कर दिया है।”
उच्चतम न्यायालय के दिल्ली में अधिकारों को लेकर दिए गये फैसले को केजरीवाल ने दुर्भाग्यपूर्ण और दिल्ली की जनता के साथ अन्याय बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले का केवल एक ही तोड़ है कि आगामी लोकसभा चुनाव में आप पार्टी को वोट दें और सातों सीटों पर विजयी बनायें।