43 विधायकों की परेड कराएगी कांग्रेस
गुजरात से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आठ अगस्त को होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के और विधायकों के पाला बदलकर भाजपा में शामिल होने की आशंका के मद्देनजर यहां लाए 43 विधायकों की कांग्रेस परेड कराएगी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-30 19:18 GMT
बेंगलुरु। गुजरात से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आठ अगस्त को होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के और विधायकों के पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की आशंका के मद्देनजर यहां लाए गए 43 विधायकों की कांग्रेस परेड कराएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ने के कारण पूरी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
श्री पटेल पांचवीं बार राज्यसभा में जाने को कोशिश कर रहे हैं।
गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने आज यहां कहा,“पार्टी के पास श्री पटेल को वापस जिताकर ले जाने की ताकत है और तीसरे उम्मीदवार को जिताने का भाजपा का इरादा नेस्तनाबूद होगा।”