मोदी और शाह निखत को स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली निखत जरीन को बधाई दी हैं;

Update: 2022-05-20 02:57 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली निखत जरीन को बधाई दी हैं।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है। निखत जरीन को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई। मैं मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए बधाई देता हूँ।”

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत जरीन को बधाई। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

Full View

Tags:    

Similar News