राज्यपाल की प्रदेशवासियों को अम्बेडकर जयंती पर बधाई, घरों में ही रहने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का जो फार्मुला दिया है सभी लोग इसका पालन करेंगे तो निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।;
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेशवासियों को भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपने-अपने घरों में ही रहकर श्रद्धा और उल्लास के साथ जयंती मनाने की अपील की है।
आर्य ने कहा कि डाॅ0 अम्बेडकर ने देश के गरीब और दबे-कुचले लोगों को तीन सूत्र दिये थे। उन्होंने कहा था कि शिक्षित बनों, संगठित बनो और संघर्ष करो। आज देशवासियों को कोरोना बीमारी के खिलाफ संघर्ष करना है। सभी देशवासी एकजुटता से संघर्ष कर कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना संक्रमण के फैलाव के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए घरों में रहकर बाबा साहेब को याद करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का जो फार्मुला दिया है सभी लोग इसका पालन करेंगे तो निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार हर परिस्थिति में लोगों के साथ है।
आर्य ने कहा कि पूरी सरकार और प्रशासनिक तंत्र लाॅकडाउन की स्थिति में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है। हरियाणा में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं संकट की घड़ी में सरकार का भरपूर सहयोग कर रही है। प्रदेश का प्रशासनिक अमला पूरी एकजुटता के साथ लोगों के बीच खड़ा है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, डाक्टरों, पुलिसकर्मियों, बिजली व सफाई कर्मचारियों तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ-साथ स्वयं सेवकों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के कार्यों की सराहना की है।
उन्होंने फिर दोहराया कि सभी लोग निकट भविष्य में आने वाले त्यौहारों को घरों में रहकर ही मनाएं। इससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी। आज कोरोना बीमारी से अपने आप को और दूसरों को बचाने का सोशल डिस्टेंसिंग ही उपाय है। उन्होंने कहा है कि सभी लोग अपने घरों में रहें और समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की अनुपालना करें।