सुरक्षित स्वास्थ समाधान व होम्योपैथी की भूमिका पर सम्मेलन का आयोजन आज

सम्मेलन में होम्योपैथिक शिक्षा, उभरते हुए स्वास्थ्य समस्याओं पर होगी चर्चा;

Update: 2023-07-02 09:07 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्लोबल होम्योपैथी फाउंडेशन व विज्ञान भारती (विभा) और बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ग्रेटर नोएडा में ष्विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 2 जुलाई रविवार को कर रहा है।

बैक्सन कॉलेज के प्रधानाचार्य सी.पी. शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य सुरक्षित स्वास्थ्य समाधान ढूंढना और होम्योपैथी की भूमिका को देश के बहुसंख्यक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली मे मजबूती देना है। इस सम्मेलन के दौरान डॉ. कृपाल सिंह बक्शी, डॉ. जुगल किशोर, डॉ. दीवान हरिश चंद और कोलकत्ता में अंतिम कार्यक्रम में मशहूर डॉ. महेंद लाल सिरकार जिन्हें भारत में होम्योपैथी के पिता के रूप में जाना जाता है को सम्मानित किया जायेगा।

विभिन्न चिकित्सा और जीवविज्ञान के क्षेत्रों से 13 वक्ता सम्बोधित करेंगे। जो सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध के बारे में और स्वास्थ्य सेवाओं में नई दिशाओं पर विचार करेंगे।

सम्मेलन का ध्यान होम्योपैथिक शिक्षा पर होगा और उभरते हुए स्वास्थ्य समस्याओं जैसे कि वायरल संक्रमण, पुरानी बीमारियां और आधुनिक स्वास्थ्य अनुसंधान में उन्नतियों पर विचार करेगा। इस सम्मेलन में मुख्यअतिथि राज्यमंत्री, आयुष मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, डॉ. मुजपारा महेंद्रभाई कालुभाई वरिष्ठ मेहमान होगें।

डॉ. संगीता दुगल, सलाहकार (होम्योपैथी). आयुष मंत्रालय, डॉ. राज कुमार मनचन्दा निदेशक (आयुष) भारत सरकार, एनसीटी दिल्ली, डॉ. सुभाष कौशिक, महानिदेशक, केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली डॉ. एस.पी.एस. बक्शी, बैक्सन ग्रुप के चेयरमैन, एस.बी. दंगायच, इनोवेटिव थॉट फोरम के चेयरमैन और ग्लोबल होम्योपैथी फाउंडेशन के पेट्रॉन, डॉ. गीता कृष्णन और डॉ. रंजना अग्रवाल, विज्ञान भारती की ओर शामिल होगें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. परवीन कुमार, डॉ. श्रीवाल्स मेनन, डॉ. जयेश संघवी एवं डॉ. ईश्वर दास के मार्गदर्शन में हुआ।

 

Tags:    

Similar News