संविधान दिवस पर हुई गोष्ठी
गुलामी से आजाद होकर देष उन्नति की ओर कैसे आगे बढ़े, संविधान में प्रावधान किया गया;
बेमेतरा। संविधान दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच आर मनहर जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर एस आर महिलांग सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जहां एसएसपी मनहर ने कहा कि देश की जनता की उन्नति हो, इसकी रचना प्रगति की मूल भावनाओं को लेकर रची गयी है। गुलामी से आजाद होकर देष उन्नति की ओर कैसे आगे बढ़े, संविधान में प्रावधान किया गया। लोक कल्याणकारी नीतियों के जरिए समाज के सभी वर्ग का उत्थान हो। संगोष्ठी में वक्ताओं ने भारतीय नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों एवं दायित्वों के संबंध में प्रकाश डालें।
ज्ञात हो कि भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया था। डॉ. बी आर अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। वक्ताओं ने कहा कि हमारा संविधान पंथ निरपेक्ष के अलावा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना को मजबूत बनाने वाला है। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थॉमस, उप-पंजीयक सहकारिता सुशील तिग्गा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा, के्रडा के सहायक अभियंता एस के शुक्ला, अंत्यावसायी विभाग के प्रवीण लाटा, प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती मेनका चंद्राकर, उप-संचालक कृषि जे एस राजपूत श्रम अधिकारी एन के साहू, सहायक प्रध्यापक पीजी कॉलेज डॉ. अंजली कश्यप, जनपद पंचायत बेरला के सीईओ शिशिर शर्मा एवं धर्मेन्द्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अपर कलेक्टर श्री महिलांग ने किया।