मंच संचालन कार्यशाला का आयोजन
नूतन कला एवं शाश्वत उत्सर्ग समाज सेवी संस्थान धमतरी द्वारा पांच दिवसीय मंच संचालन प्रशिक्षण सह कायर्शाला का आयोजन किया...;
धमतरी। नूतन कला एवं शाश्वत उत्सर्ग समाज सेवी संस्थान धमतरी द्वारा पांच दिवसीय मंच संचालन प्रशिक्षण सह कायर्शाला का आयोजन किया गया जिसमें 7 वर्ष आयु से 15 वर्ष आयु के छात्र-छात्रायें इस कार्यशाला में उपस्थित होकर मंच संचालन के विभिन्न तरकीब से वाकीब हुये मंच संचालन कार्यशाला में प्रशिक्षक आकाशगिरी गोस्वामी रंगकर्मी एवं व्याख्याता पंचायत शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल खरतुली द्वारा छात्र-छात्राओं को बहुत ही सुन्दर ढंग से मंच संचालन के छोटे-छोटे बिन्दूओं से अवगत कराते हुए किस प्रकार से वाक शैली से दशर्कों को आकर्षित किया जाना है, एवं किसी भी कार्यक्रम को बेहतर बनाने का कार्य मंच संचालक एक सेतु का कार्य करती है बताते हुए प्रशिक्षण दिये।
प्रशिक्षण सह-कार्यशाला के समापन समारोह में सभी प्रशिक्षणाथिर्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया. प्रथम 10 प्रशिक्षणाथिर्यों जैनम पारख,हिमांशी तिवारी,संयम पारख, भव्या तिवारी, शिवानी पदमवार, आर्याश्राप, श्रेया श्राप, पायल दुबे, टिनम सोनकर, सूरज छाजेड़ को कलम एवं सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार साहू जिला संगठक इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी, अध्यक्षता भंवर लाल सेठिया, विशिष्ट अतिथि भूषण लाल सेठिया, श्रीमती उषा सेठिया, श्रीमती क्षमा सेठिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ. समापन के मुख्य अतिथि प्रदीप साहू ने कहा कि मंच संचालन करना एक बहुत बडी कला है
जिसमें छोटी-छोटी शब्दों का बहुत ही महत्व होता है. हर व्यक्ति सफल मंच संचालक नहीं हो सकता. मंच संचालन में मंच संचालक का व्यक्तित्व, पहनावा, वाक कला, कम शब्दों में अधिक से बातों को समाहित करना होता है. भूषण लाल सेठिया ने कहा कि इतने कम उम्र में बच्चों द्वारा मात्र 4 दिन में इतने बेहतर मंच संचालन की पेशकश रखी जो मंच संचालन प्रशिक्षक की उपलब्धि है. अतिथियों एवं प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कुमारी अनूष्का गायकवाड, श्रेया श्राप, पायल नामदेव, सिद्धी नाडेम, पलक यादव, जागृति मतस्यपाल, समीक्षा छाजेड, स्नेहा सोनी, पार्थ जैन उपस्थित थे।