सफाई के मुद्दे को लेकर पार्षदों ने नगरायुक्त से की शिकायत
लाइन पार क्षेत्र के पार्षदों ने सैनेटरी निरीक्षक पर सफाई न कराने का आरोप लगाते हुए महापौर व नगरआयुक्त से शिकायत की;
गाजियाबाद। लाइन पार क्षेत्र के पार्षदों ने सैनेटरी निरीक्षक पर सफाई न कराने का आरोप लगाते हुए महापौर व नगरआयुक्त से शिकायत की। महापौर ने नगरआयुक्त को मामले की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। लाइनपार के पार्षदों में देवी सिंह नागर, अजित सिंह भाटी, सुनीता देवी, सुल्तान सिंह खारी, सीमा यादव, नरेश जाटव और द्वारका प्रसाद ने सैनेट्री निरीक्षक की शिकायत की है।
आरोप है कि एक तरफ नगर निगम स्वच्छ अभियान चला रहा है और शहर में दूसरी तरफ उन्हीं के कर्मचारी इस अभियान में साथ नहीं दे रहे है विजय नगर के वार्ड कूड़े के ढेर पर रखे है जहां देखो नाली, सीवर सब जाम है व उनका गन्दा पानी सड़कों और गलियों में भर जाता है
शिकायत के बाद भी क्षेत्रीय सेनेटरी निरीक्षक का रवैया भी अच्छा नहीं है पार्षदों न सैनेटरी निरीक्षक का तबादला दूसरे किसी और जोन में कराने की मांग की है। और यदि सैनेटरी निरीक्षक का रवैया हमारे प्रति ठीक नहीं होता है व हमारे वार्ड में से गन्दगी नहीं हटती है तो वो नगर निगम व सैनेटरी निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल देने की चेतावनी भी दे दी है।