तहसील दिवस में की विद्युतकर्मियों की शिकायत 

बिल भुगतान एवं विद्युत लाईन खींचकर आपूर्ति सुचारू किए जाने की एवज में लाखों रूपए कर्मचारियों को देने के बावजूद तथा जेई द्वारा मांगी गई सुविधा शुल्क के नाम पर धनराशि नहीं दिए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराए;

Update: 2018-05-02 15:06 GMT

रबूपुरा। बिल भुगतान एवं विद्युत लाईन खींचकर आपूर्ति सुचारू किए जाने की एवज में लाखों रूपए कर्मचारियों को देने के बावजूद तथा जेई द्वारा मांगी गई सुविधा शुल्क के नाम पर धनराशि नहीं दिए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने से हताश पीड़ित ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

गांव म्याना निवासी विनोद पुत्र लज्जाराम द्वारा दिए गए पत्र के मुताबिक पिता की मौत के बाद ट्यूबैल का विद्युत कनैक्शन आपसी समझौते के आधार पर उसके हिस्से में आया था। बिल बकाया होने के चलते कुछ वर्ष पूर्व विभाग द्वारा विद्युत लाईन विच्छेद कर दी गई थी। आरोप है कि जिसे सुचारू कराने के लिए रबूपुरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात व अन्य विभागीय विभिन्न कर्मचारियों ने पीड़ित से लाखों रूपए ऐंठ लिए हैं।

लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की गई। आरोप है बार-बार चक्कर लगाने के बाद पीड़ित को नई लाईन बनाने का हवाला देते हुए विद्युत पोल व तार आदि समान दिलवा दिया गया। आरोप है जिसके बाद उपकेंद्र पर तैनात जेई द्वारा आपूर्ति सुचारू करने के लिए 35 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई। आरोप है पीड़ित द्वारा असमर्थता जताने पर जेई द्वारा लाखों का बकाया बिल दर्शाकर विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। बकौल पीड़ित इस सम्बंध में वह अनेकों बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा चुका है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ गांव षाहपुर निवासी ज्ञानेन्द्र शर्मा, जुगलकिशोर, पवन, विपिन, सुंदरपाल आदि ने सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में विद्युत विभाग पर अपनी व्यक्तिगत गली से रिलाइन्स मोबाइल टावर के लिए विद्युत लाईन बनाकर गली खराब करने का आरोप लगाते हुए उक्त लाईन को हटाने की मांग की है। उक्त समस्त लोगों ने आरोप लगाया है कि जिस स्थान पर मोबाइल टावर लगाया गया है वहां वर्षों पहले से विद्युत लाईन मौजूद थी। 

विद्युतकर्मियों, ठेकेदार एवं ग्रामीण द्वारा साजिश के तहत रिलाइन्स कम्पनी को लाखों रूपये को चूना लगाया गया है और उनकी व्यक्तिगत गली से दूसरी लाईन का निमार्ण किया गया है। ग्रामीणों ने मौके से उक्त लाईन को हटवाते हुए मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  

Full View

Tags:    

Similar News