झूठी तस्वीर दिखाने के आरोप पर आप विधायक के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
एक निजी न्यूज चैनल के सर्वे के नाम पर आप के उम्मीदवार को आगे दिखाने वाले फोटो को आप विधायक अल्का लांबा द्वारा ट्वीट करने के मामले पर भाजपा ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-20 00:53 GMT
नई दिल्ली। एक निजी न्यूज चैनल के सर्वे के नाम पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को आगे दिखाने वाले फोटो को आप विधायक अल्का लांबा द्वारा ट्वीट करने के मामले पर भाजपा ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है।
दर्ज शिकायत के मुताबिक अल्का लांबा ने तथ्यों को गलत तरीके से दर्शाने के लिए यह झूठी तस्वीर प्रचारित की। बवान उपचुनाव पर किसी भी सर्वे को नकारते हुए हालांकि चैनल ने साफकिया कि यह कानूनन अपराध है। भाजपा ने अपनी शिकायत में यह मतदाताओं को बहलाने का प्रयास है और इसे भ्रष्टप्रैक्टिस मानते हुए अल्का लांबा के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।