शाहरुख खान से तुलना मुझे बेतुका लगता है:  रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह किंग खान शाहरुख खान से अपनी तुलना करना नहीं चाहते;

Update: 2018-03-03 16:37 GMT

 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह किंग खान से अपनी तुलना करना नहीं चाहते। रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म में रणवीर के अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया, साथ ही फिल्म भी सुपर हिट साबित हुयी।

पद्मावत के बाद अब ज़ोया अख्तर की फिल्म पर काम करना शुरू कर चुके हैं। रणवीर की तुलना अब शाहरुख खान की डर, अंजाम, बाज़ीगर वाले ज़ोन में हो रही है।

रणवीर का कहना है ,“ मैंने जब से डेब्यू किया है तब से मेरी तुलना शाहरुख खान से की जाती है। मुझे ये बेतुका लगता है। अपने आप में स्टारडम का पूरा संसार हैं। मैं उसका छोटा सा हिस्सा भी नहीं हूं। शाहरुख खान ने सिनेमा को इतना कुछ दिया है कि बॉलीवुड के मायने ही बदल गए है। मेरा और शाहरुख खान का कोई नाम भी एक ही सांस में ले तो वह पाप है। शाहरुख ने आज तक जो कुछ भी पाया है उसकी छोटा सा टुकड़ा भी मैं पा लूं तो सफल हो जाउंगा। ”

Tags:    

Similar News