गिरते जलस्तर को बचाने के लिए सामुदायिक सहभागिता जरूरी : बनर्जी

केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव विश्वजीत बनर्जी ने कहा कि भूजल के गिरते स्तर को बचाने के लिए सामुदायिक सहभागिता जरूरी है;

Update: 2019-07-24 06:16 GMT

प्रयागराज। केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव विश्वजीत बनर्जी ने कहा कि भूजल के गिरते स्तर को बचाने के लिए सामुदायिक सहभागिता जरूरी है।

जलशक्ति मंत्रालय की ओर से देश भर में चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी तथा भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री बनर्जी ने सर्किट हाउस में देर शाम संवाददाताओं से कहा कि यह काम सिर्फ प्रशासन का नहीं बल्कि
जन सहभागिता के जरिए ही इस अभियान को उसके मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है।

श्री बनर्जी ने कहा कि जिले के चयनित पांच ब्लॉकों में से एक बहादुरपुर ब्लाक के उन स्थलों का निरीक्षण किया जहां जल संचय के लिए ठोस कार्य किए गए हैं। देश के 256 जिलों के 15 सौ से अधिक ऐसे विकास खंडों का चयन जलशक्ति अभियान के लिए किया गया है जिनका भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले के पांच ब्लाकों का चयन किया गया है जहां केंद्र और राज्य दोनों के सहयोग से व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्षा जल के संचय, जल संरक्षण, तालाबों के विकास, वृक्षारोपण और वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए भूजल के स्तर को गिरने से रोकने के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सामुदायिक

सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होने कहा समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर जल संरक्षण के उपायों पर काम करना चाहिए। पानी के बगैर पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है।

श्री बनर्जी ने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों की बैठक में जल शक्ति अभियान से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर तक चलने वाले अभियान से समाज को

जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लेकर जन-जन तक इस अभियान को पहुंचाया जाना चाहिए जिसका व्यापक असर आने वाले समय में दिखाई पड़े।

Full View

Tags:    

Similar News