दिल्ली में कांग्रेस की हार की समीक्षा के लिए समिति गठित
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने राजधानी दिल्ली में पार्टी की लोकसभा चुनावों में करारी हार के कारणों का पता लगानेे के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है;
नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने राजधानी दिल्ली में पार्टी की लोकसभा चुनावों में करारी हार के कारणों का पता लगानेे के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समिति में पूर्व सांसद परवेज हाशमी, पूर्व मंत्री डॉ ए के वालिया और डॉ योगानंद शास्त्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और पूर्व विधायक जयकिशन शामिल हैं।
समिति लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों की करारी हार के कारणों का पता लगाएगी और 2020 में राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के तरीके सुझाएगी। समिति यह सुझाव भी देगी कि राजधानी में कांग्रेस को संगठन के तौर पर किस प्रकार मजबूत किया जाए। समिति को अपनी रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर सौंपने को कहा गया है।