निमोनिया के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रतिबद्ध: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में निमोनिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रतिबद्ध है।
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 18:02 GMT
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में निमोनिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रतिबद्ध है।
बनर्जी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,“ आज विश्व निमोनिया दिवस है। निमोनिया के कारण पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मौत हो जाती है। बंगाल में हमारी सरकार निमोनिया और बच्चों को होने वाली अन्य जानलेवा बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रतिबद्ध है।”
विश्व निमोनिया दिवस दुनिया के लिए एक वार्षिक मंच है जिसमें सभी एकजुट होकर निमोनिया के खिलाफ काम करते हैं।
पहला विश्व निमोनिया दिवस 2009 में मनाया गया था जिसमें बच्चों का प्रतिनिधित्व करने वाले 100 से अधिक संगठनों
ने निमोनिया के खिलाफ वैश्विक गठबंधन बनाया था।