प्रदूषण जनित समस्याओं के प्रभावशाली ढंग से निराकरण के लिए कटिबद्ध

उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जन स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं प्रदूषण जनित समस्याओं के प्रभावशाली ढंग से निराकरण के लिए कटिबद्ध है;

Update: 2017-09-30 13:50 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जन स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं प्रदूषण जनित समस्याओं के प्रभावशाली ढंग से निराकरण के लिए कटिबद्ध है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में पर्यावरणीय समस्याओं के निदान में जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभिन्न दिवसों पर पर्यावरण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि फसल कटाई के बाद कृषि अवशेषों को खेतों में जलाये जाने के कारण मानव जीवन, अन्य प्राणियों एवं भूमि की उर्वरा शक्ति पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभाव तथा वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पर्यावरण के प्रतिकूल प्रभावों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सभी प्रकार के प्लास्टिक कैरी बैग्स के निर्माण, आयात, विक्रय, भण्डारण, ढुलाई पर नजर रख रही है। नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है।

गंगा नदी को औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त किये जाने के लिए सरकार द्वारा कार्य योजना तैयार की गयी है। सरकार का प्रयास है कि गंगा को निर्मल बनाया जाय। बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि अर्द्धकुभ से पहले गंगा जल निर्मल होगा। 

Tags:    

Similar News