पेयजल अव्यवस्था पर भड़के आयुक्त

नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल आज सुबह पेयजल सप्लाई को लेकर मैराथन दौरे पर निकले। .....;

Update: 2017-04-05 12:36 GMT

रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल आज सुबह पेयजल सप्लाई को लेकर मैराथन दौरे पर निकले। जहां -जहां पानी कम आने की शिकायत थी, उन क्षेत्रों एवं संबंधित पानी टंकियों का जायजा लिया। इस दौरान कई अफसर फील्ड से नदारद दिखे। जिस पर उन्होने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे जमकर फटकार लगायी। उन्होने स्पष्ट कहा कि सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक मात्र डेढ घंटे ही वे फील्ड में रहे तो पेयजल सप्लाई के साथ ही शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था भी दुरूस्त हो जायेगी। 

आयुक्त श्री बंसल ने सुबह 6 बजे सबसे पहले ब्राम्हणपारा वार्ड के धोबी गली का जायजा लिया। यहां पानी कम आने की शिकायत मिली । जिस पर उन्होने जोन अफसरो को मौके पर ही बुलाकर यहां पानी कम आने की वजह पूछी और शाम तक पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने खपराभठठी, समता कालोनी के संकल्प वाटिका की पानी की समस्या फौरन दुर करने के निर्देश दिये।

पानी टंकी के निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां कुछ लोगो को टंकी का वाल्व खोलकर नहाते पाया। जिस पर उन्होने टंकी के चौकीदार को जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद वे इंटकवेल के लिए निकले । जहां उन्होने एक पंप को रिपेयरिंग के लिए रखा पाया। इस पर उन्होने पंप को शिफ्ट वाईस चाहे जितना भी समय लगे पंप को जल्द से जल्द रिपेयरिंग करने के निर्देश दिये। फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्येक पंप को चौबीसो घंटे निगरानी रखने के भी निर्देश दिये। 

इसके बाद श्री बंसल ने सुबह साढे 9 बजे से अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल सप्लाई की समीक्षा की। जिसमें दोनो अपर आयुक्त आशीष टिकरिहा, सुश्री सौम्या चौरसिया, अधीक्षण अभियंता नीलोत्पल तिवारी, कार्यपालन अभियंता जल एके माल्वे, सभी जोन कमिष्नर एवं जोन कार्यपालन अभियंता शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News