​​​​​​​आयोग ने मानवाधिकार हनन पर लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला खण्डवा निवासी सादिया के बेटी पैदा होने से नाराज ससुराल वालों द्वारा जलाकर मार डालने समेत कई मामलो में संज्ञान लिया है।;

Update: 2018-04-27 15:09 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला खण्डवा निवासी सादिया के बेटी पैदा होने से नाराज ससुराल वालों द्वारा जलाकर मार डालने समेत कई मामलो में संज्ञान लिया है।

आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक आयोग ने खण्डवा जिले के इस मामले में पुलिस अधीक्षक से अनुसंधान का प्रगति प्रतिवेदन तलब कर पूछा है कि किन आपराधिक धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मृत्यु विवाह के सात वर्ष के भीतर जलने से हुई है। इसे दृष्टिगत रखते हुए अनुसंधान के संबंध में क्या कार्यवाही की गई है। 

आयोग ने जिला जबलपुर के एक स्वीमिंग पुल में हुई बालक की मौत के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त नगर निगम जबलपुर से कार्यवाही का जांच प्रतिवेदन तलब कर जानना चाहा है कि स्वीमिंग पुल में घटना के समय कितने कोच एवं लाईफ सेवर उपस्थित थे, यदि उपस्थित नहीं थे तो क्यों नहीं।

मानवाधिकार आयोग ने जिला छतरपुर के राजनगर में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक छतरपुर से जांच प्रतिवेदन मांगा है। 

आयोग ने जिला अनूपपुर के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अन्तर्गत खुली खदान पर नियमों के विपरीत हैवी ब्लास्टिंग से फैल रहे प्रदूषण एवं कुएं के जल स्त्रोत नीचे चले जाने के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में कलेक्टर अनूपपुर एवं जिला माईंनिग अधिकारी अनूपपुर से प्रतिवेदन मांगा है। 

आयोग ने जिला सिवनी के बादलपुर शासकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र के महीने में एक बार खुलने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें संचालनालय, भोपाल को आवश्यक कार्यवाही कर प्रतिवेदन आयोग को भेजने के निर्देश दिये हैं। 

Tags:    

Similar News