आयोग ने नहीं दिया है शरद पवार को नोटिस जारी करने का निर्देश
चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख एवं सांसद शरद पवार को आयकर विभाग को नोटिस जारी करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-23 13:19 GMT
नयी दिल्ली । चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख एवं सांसद शरद पवार को आयकर विभाग को नोटिस जारी करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया है।
आयोग ने मीडिया में छपी रिपोर्ट का खंडन किया है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ही आयकर विभाग ने श्री पवार को नोटिस जारी किया है
आयोग ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इन खबरों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उसने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को इस आशय का कोई निर्देश जारी नहीं किया है।