उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रैवल एजेंसी पर वाणिज्य कर का छापा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में फजलगंज स्थित एक नामी ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में देर शाम वाणिज्य कर की टीम ने छापा मारकर दिल्ली से कानपुर लाया गया परचून का माल बसों से बरामद किया।;
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में फजलगंज स्थित एक नामी ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में देर शाम वाणिज्य कर की टीम ने छापा मारकर दिल्ली से कानपुर लाया गया परचून का माल बसों से बरामद किया।
वाणिज्य कर विभाग को जानकारी मिली थी कि सवारी बस का परमिट वाली बस पर ट्रैवल एजेंसी दिल्ली से माल लाने ले जाने काम भी कर रहे थे जिसके चलते ट्रैवल एजेंसी में छापा मारा गया है और बस उसे काफी मात्रा में परचून का माल बरामद भी हुआ ।
पुलिस ने गुरूवार को कहा कि फजलगंज स्थित शताब्दी बस सर्विस पर छापा मारा। विभाग को जानकारी मिली थी.कि ट्रैवल एजेंसी की बस में दिल्ली से भारी मात्रा में सामान आता है और उसका कोई टैक्स नहीं चुकाया जाता है। बस के ऊपर और नीचे के खाली स्थान पर सामान मिला। इसके अलावा पहले से लाकर रखा गया सामान भी बरामद हुआ है।
अभी उनसे 10 लाख रुपए कर व ब्याज की देयता को वसूल किया गया और नोटिस दी गई हैै।