कॉमेडी ड्रामा 'हरि-ओम' में नजर आएंगे अभिनेता रघुवीर यादव
प्रशंसित अभिनेता रघुवीर यादव पिता-पुत्र संबंधों पर आधारित कॉमेडी ड्रामा 'हरि-ओम' में अंशुमान झा के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-19 16:55 GMT
मुंबई: प्रशंसित अभिनेता रघुवीर यादव पिता-पुत्र संबंधों पर आधारित कॉमेडी ड्रामा 'हरि-ओम' में अंशुमान झा के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
रघुवीर फिल्म के मुख्य कलाकारों में पिता हरि के रूप में शामिल होंगे।
निर्देशक हरीश व्यास ने कहा, "मेरा मानना है कि कास्टिंग आधी लड़ाई है। संजय मिश्रा, अंशुमन और पंकज त्रिपाठी एकदम सही मिश्रण है और 'हरि-ओम' के साथ यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। रघुवीर जी और अंशुमन को एक साथ लाने के लिए। यह एक पिता-पुत्र की कहानी है जैसे कोई और नहीं।"
फिल्म अगले महीने भोपाल में फ्लोर पर जाएगी और इसकी शूटिंग नवंबर के अंत में पूरी होगी क्योंकि अंशुमन अक्टूबर में अपनी शादी के लिए एक महीने की छुट्टी लेंगे।