कलेक्टर के बीबी की लुट गई चैन, घटना के बाद पुलिस हुई बेचैन
ग्वालियर शहर सिर्फ कागजों में स्मार्ट सिटी का रूप ले रहा है। दावा किया जा रहा है शहर के हर कोने पर स्मार्ट सिटी के कैमरे असामाजिक तत्व पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-07-04 10:51 GMT
ग्वालियर : शहर में बदमाश बेखौफ होकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहें है वहीं आम लोग ही नहीं अब खास लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। इस बार बदमाशों ने पुलिस को चैलेंज देते हुए चैन स्नेचर ने किसी आम महिला की नहीं बल्कि मॉर्निंग वॉक पर निकली कलेक्टर की पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है और पुलिस अपनी साख बचाने में जुट गई है।
ग्वालियर शहर सिर्फ कागजों में स्मार्ट सिटी का रूप ले रहा है। दावा किया जा रहा है शहर के हर कोने पर स्मार्ट सिटी के कैमरे असामाजिक तत्व पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं। लेकिन इन सारे दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब 2 बदमाशों ने खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। दरअसल ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर स्थित विंडसर हिल में रहने वाले कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी।
ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय से कुछ दूरी पर ही बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी गर्दन पर झपट्टा मारा और सोने की चैन लूट कर फरार हो गए। मामले की जानकारी जैसे ही थाना विश्वविद्यालय को लगी तो पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में शहर के चेकिंग पॉइंट ऊपर बदमाशों की तलाश में जुट गई।. लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका है।
घटना रविवार सुबह की है और लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लुटेरे वेसुराग हैं.. पुलिस का दावा है पुलिस की तीन पार्टियां लुटेरों की तलाश में जुटी हुई हैं सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं जल्द ही बदमाश उनकी पकड़ में होंगे। हो भी सकता है क्योंकि किसी आम महिला की चैन तो लुटी नहीं है जिसे पुलिस अपने पुलिसिया अंदाज में थाने से भगा दे। कलेक्टर साहब के बाई साहब की चैन लुटी है। अगर नहीं मिली तो पुलिस की जबरदस्त किरकिरी होने वाली है। खेर इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल तो खड़े किए ही हैं।