भिंड में चुनाव से पहले कलेक्टर का तबादला, धनराजू एस संभालेंगे जिले की कमान

मध्यप्रदेश में चुनाव के नजरिए से संवेदनशील भिंड जिले में एक बार फिर चुनाव के पहले नए कलेक्टर की नियुक्ति की गई;

Update: 2018-10-22 13:16 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश में चुनाव के नजरिए से संवेदनशील भिंड जिले में एक बार फिर चुनाव के पहले नए कलेक्टर की नियुक्ति की गई है। 

जिले के नए कलेक्टर धनराजू एस ने आज अपना पदभार संभाल लिया। उन्हें कल ही आशीष कुमार गुप्ता की जगह भिंड का नया कलेक्टर बनाया गया था। जिले में ये तीसरी बार है, जब चुनाव के दौरान कलेक्टर बदले गए हैं। इसके पहले 
अटेर में उपचुनाव के दौरान तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी को अौर वर्ष 2009 में माखन जाटव हत्याकांड के बाद हुए उपचुनाव में कलेक्टर केसी जैन को हटाया गया था।

बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के कुछ लोगों को मध्यप्रदेश का वोटर बनाए जाने की शिकायतें थीं। साथ ही कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में कलेक्टर पर भाजपा नेताओं को अवैध रूप से खदान आवंटित करने का आरोप लगाया था। 

सूत्रों के मुताबिक आयोग ने चुनाव कराए जाने के लिए महत्वपूर्ण पैरामीटर्स तैयार किए हैं, जिन्हें तत्कालीन कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता ने पूरा नहीं किया था। पिछले दिनों आयोग की कलेक्टरों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ये बात सामने आई थी, जिसकी रिपोर्ट यहां से केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भिजवाई गई थी।
 

Tags:    

Similar News