सहयोगी संस्थायें सरकार के साथ मिलकर कार्य करे-डा शर्मा
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने चिकित्सा के क्षेत्र कार्यरत सभी सहयोगी संस्थाओं को राज्य सरकार के साथ मिलकर निरोगी राजस्थान के लिए काम करने का आव्हान किया है।;
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने चिकित्सा के क्षेत्र कार्यरत सभी सहयोगी संस्थाओं को राज्य सरकार के साथ मिलकर निरोगी राजस्थान के लिए काम करने का आव्हान किया है।
डा.शर्मा ने आज यहां निरोगी राजस्थान कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि यह एक ऐसा अनोखा कार्यक्रम है, जिसके जरिए सरकार आमजन को स्वस्थ और तंदुरुस्त बने रहने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कई सहयोगी संस्थाएं अच्छा काम कर रही हैं। यदि सभी संस्थाएं निरोगी राजस्थान के अंब्रेला में रहते हुए काम करे तो निरोगी राजस्थान को भी मजबूती मिलेगी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सभी सहयोगी संस्थाए वृहद स्तर पर काम कर और समन्वय के साथ कार्य कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिणाम ला सकती हैं।
इस अवसर पर मिशन निदेशक नरेश ठकराल ने बताया कि आज 24 विकास सहयोगियों ने इस बैठक में अपने-अपने प्रजेंटेशन दिए। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं निरोगी राजस्थान के सभी 10 बिंदुओं पर विकास संस्थाएं आवश्यक सहयोग कर राज्य में अच्छे स्वास्थ्य के लिए माहौल तैयार करेंगी।