बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से हुआ लिपिक आंदोलन का शंखनाद
छत्तीसगढ प्रदेष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ का प्रदेष स्तरीय लिपिक संघ के बैठक का आयोजन जिला गंथालय बलौदाबाजार में आयोजित किया गया;
भाटापारा। छत्तीसगढ प्रदेष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ का प्रदेष स्तरीय लिपिक संघ के बैठक का आयोजन जिला गंथालय बलौदाबाजार में आयोजित किया गया । बैठक में पूरे प्रदेष से आये लिपिक जिलाध्यक्ष के द्वारा अपने अपने जिले की तैयारी व आंदोलन की रूपरेखा के संबंध में विचार रखा गया,इसके पष्चात प्रांतीय पदाधिकारियों ने भी आंदोलन के संबंध में विचार दिये ।
सभी की बात और विचार को एक मत करते हुए प्रांताध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि लिपिक वेतनमान के दंष विगत कई वर्षो से सहन कर रह है प्रदेष में लिपिकों के द्वारा शासन के समक्ष आंदोलन कर अपनी बात रख रहे है किंतु शासन सिर्फ कमेटी बनाती है वेतन विसंगति का निराकरण नही करती है ,इससे पूरे प्रदेष के लिपिक वर्गीय षासकीय कर्मचारीयों में भारी रोष व आक्रोष व्याप्त है।
वेतन की मांग एक बार पुन:आंदोलन के माध्यम से रखेंगे जिसमें प्रदेष भर के कार्यालयों को बंद करके त्वरित वेतन विसंगति दूर करे शासन नही तो मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा । इसके बाद प्रदेष महामंत्री रोहित तिवारी ने आंदोलन की रूपरेखा व स्वरूप को विस्तार किया जिसमें वेतन विसंगति आंदोलन चरणबद्व होगा।
प्रथम चरण में 11 मई 2018 को संभाग स्तरीय लिपिक एकजुट होकर संभागीय अध्यक्ष के नेतृत्व में वेतन विसंगति दूर दूर करने बाबत कमिष्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे । आंदोलन के द्वितीय चरण में 1 जून 2018 से 25 जून 2018 तक काला फीता लगाकर कार्यालय में शासन के वेतन विसंगति दूर नहीं करने के विरोध स्वरूप कार्यालयीन कार्य करेंगे ।
आंदोलन के तृतीय चरणमें 27 जून 2018 को जिला मुख्यालय में पुन: मुख्यमंत्री के नाम अंतिम चेतावनी ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे और एक माह का शासन को समय दिया जायेगा ताकि शासन इस पर विचार कर ले । आंदोलन के अंतिम चरण में चरण में शासन की हठधर्मिता होने पर विवष होकर अनिष्चित कालीन आंदोलन 26 जुलाई 2018 से करेंगे ।
बैठक को जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने संबोधित करते हुए बताया कि हमारी न्यायोचित मांग मनवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे व शासन के द्वारा यदि आंदोलन को दबाने का प्रयास करेगी तो इसे और उग्र स्वरूप दिया जायेगा। सुनील यादव जिलाध्यक्ष बिलासपुर ने बताया कि इस अांदोलन की विषेष बात यह होगी कि इस बार शासन से सिर्फ लिपिक वर्ग के कर्मचारी ही आंदोलन करेगे पूर्व के कडे अनुभवों से हमने सीखा है कि अन्य वर्ग के साथ संयुक्त मोर्चा नहीं बनायेंगे इस आंदोलन में बिना किसी अन्य संवर्ग को षामिल किये लिपिकों को लेकर ही आंदोलन करेंगे इसमें संचालनालय एवं मंत्रालय के लिपिकों को भी आंदोलन में साथ लेकर चलेंगे ।
लिपिक संघ की प्रांतीय बैठक का आभार प्रदर्शन संतोष वैष्णव जिला सचिव ने किया। इस प्रांतीय बैठक में सैकडो की संख्या में लिपिको ने भाग लिया जिसमें संध्या कालिब,सुरेखा आयंगर,संध्या मंडावी ,सरोज यादव ,भारती कौष, अंजनी वर्मा, प्रभासाहू,खेदी ठाकुर, डी डी मरकाम,प्रदीप गुप्ता,अषोक मेहता ,मोइकबाल अंसारी, अनूपसिदार,नवल किषोर देवांगन,इकबाल खान,राजेन्द्र मिश्रा, श्यामतिवारी, पन्नालाल ,भानूवर्मा, जितेन्द्र जैन, जेएन कुरैषी,पी एस राणा, गुलषन भारद्वाज, सुरेन्द्र ठाकुर,मनोज वैष्णव,टिकम दुबे,रातेन्द्रगिर्रे, नरेन्द्र बंजारे, कुणाल गरहेलिया, षिवषर्मा, जी आर देवांगन, सनत कुमार राठौर, तामेश्वर गिर्रे, उदेराम वर्मा, राकेष कष्यप,डी एस मांझी, एस पी धु्रव,एम एस बघेल,एम एस सिन्हा, सुरेष प्रभाकर, उमेष चक्रधारी, एम आर ढीढी, अमित वर्मा,दीपक ठाकुर,उमेष सायतोडे, पूर्नेन्द्र सोनवानी ,बी आर साहू ,हरिकिषन धु्रव,पी आर वर्मा,डी पी वर्मा,पेखन ठाकुर,ध्रनेष वर्मा,दुष्यंत वर्मा ,गिरधर वर्मा,एस एस कर्मषील ,टी आर साहू, डी पी निराला, एल आर ठाकुर ,सिद्वार्थ वर्मा,प्रवीणदुबे,धर्मेन्द्र सिंह,उज्जवल तिवारी, रेवती रमन दुबे ,सतीष यादव, हेमंत श्रीवास, थानेष्वर जांगडे, बसंत मिश्रा, योगेष वर्मां, एल पी वर्मा,संतोष तिवारी ,निरंजन बरिहा,दुर्गा धु्रव, संगीता साहू,गोपालषर्मा,सुभाष मिश्रा,अमियो चटर्जी, सुदामा ठाकुर, सुषील टोप्पो, चंद्रमणी मिश्रा, हरिषंकर सिंह ,चोवाराम साहू, एस एन भारती, टिकेन्द्रनाथ वर्मा, सी आर रात्रे ,दिनेषवर्मा, पिताम्बर मानिकपुरी, राजेन्द्र वर्मा, सुनील यादव , गोपेन्द्र चंद्राकर, डी आर निर्मलकर, के के कुलदीप, भूपेन्द्र साहू, वंदना त्रिपाठी, डी आर बरगाह ,एम एल वर्मा, जितेन्द्र मिश्रा, आदि उपस्थिति रही ।
फोटो - बीपीटी 01