स्वार्थ के लिये किया गया गठबंधन कभी सफल नहीं होता: अनुपमा
सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के बसपा के आरोप पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने आज यहां कहा कि बसपा प्रमुख को विचार करना चाहिये कि स्वार्थ के लिये किया गया;
देवरिया। सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के आरोप पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने आज यहां कहा कि बसपा प्रमुख को विचार करना चाहिये कि स्वार्थ के लिये किया गया गठबंधन कभी सफल नहीं होता।
जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का इस्तेमाल लगाने पहले बसपा और उनकी मुखिया मायावती को सोचना चाहिये कि जो गठबंधन उनके द्वारा किया गया गया है, वह गठबंधन ही बेमेल और स्वार्थ को तरहीज देकर किया गया है।
एक साल पूर्व समाजवादी पार्टी(सपा) ने कांग्रेस से गठबंधन किया और राज्यसभा चुनाव में सपा ने बसपा से गठबंधन कर स्वार्थ का गठबंधन किया।
उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो भाजपा पर आरोप लगाने से पूर्व अपने को देखे कि राज्यसभा के चुनाव में उनका उम्मीदवार क्यो पराजित हुआ। भारतीय जनता पार्टी साफ सुथरी राजनीति की पक्षधर रही है और है।
दंगे के आरोपियों पर मुकदमें वापस लिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनैतिक षडयंत्र के तौर जो मुकदमों में आरोपी बनाये गये हैं। ऐसे मामलों में सरकार मुकदमें वापस ले रही है। इसमें पार्टी आदि नहीं देखी जायेगी। केवल राजनीति के तहत दर्ज मुकदमें वापस लिये जायेंगे।