सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत के लिए मांगा बजट
दे दे बाबा रंगाई-पुताई के नाम पर दे दे;
गजियाबाद। दे दे बाबा रंगाई-पुताई के नाम पर दे दे। एक-दो नहीं पूरे 78 लाख रुपए की मांग इन दिनों सेहत विभाग में चर्चाओं में है। चौंकाने वाली बात यह है कि सीएमओ ने दवाईयों के लिए नहीं यह बजट अस्पताल की दीवारों को चमकाने के लिए मांगा है। जबकि जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्याप्त दवाएं नहीं दी जा रही है।
खास बात यह है कि एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद लोगों को नजर अंदाज कर लिखे गए इस पत्र में एस्टीमेट का कोई हवाला नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं एन्टी रेबीज के इंजेक्शन नाम के लिए ही आ रहे है। सीएमओ एन के गुप्ता द्वारा निदेशक वित्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजे गए पत्र पर गौर करें तो जिले के सात अस्पतालों की रंगाई पुताई के लिए 78 लाख 18 हजार 133 रुपए की मांग की है। पत्र में लिखा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना की वार्षिक मरम्मत, रंगाई-पुताई, विशेष मरम्मत का कार्य कराया जाना है।
इसके लिए 7 लाख 1148 रुपए की मांग की गई है। पत्रांक संख्या-4241 पर गौर करें तो सीएमओ ने अनुरक्षण मद में इस बजट की मांग की है।
बाकायदा खाते का भी जिक्र किया गया है। यही नहीं पत्र में लिखा है कि इस मद में चालू वित्त वर्ष में कोई धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है। मुरादगर के लिए 12 लाख 39 हजार 790 का बजट मांगा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर के लिए 4 लाख 85 हजार 422 का बजट मांगा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी के लिए 31 लाख 98 हजार 168 रुपए की मांग की गई है। इस बजट से लोनी में स्थल विकास एवं फर्सीकरण का कार्य होना है।
यहीं नहीं लोनी के अस्पताल के लिए अलग से दूसरा प्रस्ताव भी बनाया गया है। इसमें केवल अस्पताल की चार दीवारी के लिए 11 लाख 72 हजार 82 रुपए की मांग की गई है। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुराना की विशेष मरम्मत व नवीनीकरण के लिए 10 लाख 21 हजार 523 रुपए की मांग की गई है। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुहाई में चारदीवारी के लिए 3 लाख 73 हजार 918 रुपए की मांग की है।