आज मुरादाबाद में पीतल कारोबार से जुडे निर्यातकों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम मुरादाबाद आएंगे और पीतल कारोबार से जुडे निर्यातकों के साथ “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” योजना को परखेंगे और उनसे संवाद करेंगे;

Update: 2018-07-08 10:45 GMT

मुरादाबाद।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम मुरादाबाद आएंगे और पीतल कारोबार से जुडे निर्यातकों के साथ “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” योजना को परखेंगे और उनसे संवाद करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री उसके बाद निरीक्षण भवन में पीतल के हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। योगी यहीं रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से सम्भल जिले में बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी। 
 

Tags:    

Similar News