जीबीयू में हैकाथॉन का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आयोजित होने वाले यूनेस्को इंडियन-अफ्रीकन हैकाथॉन में शामिल हुए।;

Update: 2022-11-22 16:17 GMT

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आयोजित होने वाले यूनेस्को इंडियन-अफ्रीकन हैकाथॉन में शामिल हुए। यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकथॉन द्वारा निकाले गए मार्च में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लेते हुए सलामी लिया। सीआरपीएफ द्वारा निकाले गए बैंड मार्च में साउथ अफ्रीका के 22 देशों के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में करीब 2 घंटे 5 मिनट रहने के बाद की 4:30 गाजियाबाद पहुंचेंगे। वहां पर 5:00 बजे से लेकर 6:30 बजे तक 878 करोड रुपए की परियोजनाओं का गाजियाबाद के रामलीला मैदान में शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। ग्रेटर नोएडा में हैकथान में 22 अफ्रीकी देशों के सैकड़ों छात्र आए हुए हैं। आज का कार्यक्रम अफ्रीकी देशों से संबंधों को गहरा करेगा।

सीएम योगी यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकथॉन का आगाज करेंगे। वैश्विक समस्याओं को लेकर 22 देशों के छात्रों से मंथन भी करेंगे। कार्यक्रम में 371 विदेशी छात्रों समेत 10 विदेशी मंत्री भी शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे। 25 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम का समापन करेंगे।

Tags:    

Similar News