सीएम येदियुरप्पा ने 500 करोड़ रुपये के अनुभव मंतपा की नींव रखी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को 12वीं सदी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जन्मस्थली माने जाने वाले बसवाकल्याण में अनुभव मंतपा का शिलान्यास किया;

Update: 2021-01-07 11:47 GMT

बीदर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को 12वीं सदी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जन्मस्थली माने जाने वाले बसवाकल्याण में अनुभव मंतपा का शिलान्यास किया।

यहां सभा को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि वह जब भी कोई वादा करते हैं तो उसे पूरा करते हैं और 500 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक अनुभव मंतापा का निर्माण ऐसी ही एक प्रतिबद्धता है।

उन्होंने कहा, "मैं अपने प्रिय संतों अक्का महादेवी और अलाम्मा प्रभु की धरती से आता हूं और उनके आशीर्वाद से ही मैं राज्य का मुख्यमंत्री बना।"

येदियुरप्पा ने आगे कहा कि समानता और समान अवसरों के आग्रही इन संतों द्वारा प्रचारित दर्शन में उनका दृढ़ विश्वास है।

Tags:    

Similar News