आज शाम गवर्नर से मिलेंगे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
देहरादून में मंगलवार को लौटे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम एक महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-03-09 12:59 GMT
देहरादून। देहरादून में मंगलवार को लौटे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम एक महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के कार्यालय से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "हो सकता है कि आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री कोई महत्वपूर्ण घोषणा करें।"
खबरों की मानें तो आज मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 4 बजे गवर्नर से भी मुलाकात करेंगे।
इससे पहले रविवार शाम को मुख्यमंत्री नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख के साथ केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। बता दें कि इस बीच उनके राज्य में भाजपा के विधायकों और सांसदों ने उन पर असंतोष जताते हुए उनकी कार्यशैली का विरोध किया है।