सीएम पलानीस्वामी ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने बुधवार को नागपट्टिनम और तिरुवरूर जिले में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और फसल खराबी का नुकसान झेलने वाले किसानों से बातचीत की;
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने बुधवार को नागपट्टिनम और तिरुवरूर जिले में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और फसल खराबी का नुकसान झेलने वाले किसानों से बातचीत की।
पलानीस्वामी ने विभिन्न कृषि क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने उन्हें क्षतिग्रस्त फसलों के बारे जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को चक्रवात से हुये नुकसान का आकलन करने और एक रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजने के निर्देश दिये, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। इस दौरान उन्होंने किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने के वादे के साथ-साथ राहत शिविरों में रह रहे लोगों को राहत और खाने-पीने की सामग्री भी बांटी।
उल्लेखनीय है कि पलानीस्वामी ने इससे पहले विश्व प्रसिद्ध वेलंकन्नी चर्च और नागौर दरगाह में प्रार्थना और दरगाह के पास एक तालाब का भी दौरा किया था, जो चक्रवात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय टीम के साथ बैठक के बाद चिदंबरम के मंदिर शहर सहित कुड्डालोर और आसपास के क्षेत्रों का भी दौरा किया।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने चक्रवात राहत कार्यों के लिये 74.24 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की है। सरकार के मुताबिक इन निधियों का उपयोग क्षतिग्रस्त सड़कों, घरों, पुलों और बिजली के खंभों की मरम्मत के लिये किया जाएगा।