सीएम नीतीश कुमार मांगें माफी, नहीं तो करेंगे विधानसभा का बहिष्कार: तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को विधानसभा में हुई अभूतपूर्व घटना को लेकर सत्ता पक्ष पर बिफर पड़े;
पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को विधानसभा में हुई अभूतपूर्व घटना को लेकर सत्ता पक्ष पर बिफर पड़े। उन्होंने मंगलवार को हुई घटना पर नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में हुई घटना के लिए अगर सार्वजनिक तौर से माफी नहीं मांगते हैं, तो हमलोग अपने कार्यकाल तक विधानसभा का बॉयकॉट कर सकते हैं। तेजस्वी ने विधानसभा में हुई घटना के विरोधस्वरूप हाथ में काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सी ग्रेड पार्टी के नेता हैं।
My Name is Tejashwi. CM Nitish & his puppet officers must know that no govt is permanent. MLAs were abused and beaten inside the Assembly. They have set an unparliamentary trend. If CM does not apologise for the incident, we may boycott the Assembly for the remaining tenure.
उन्होंने कहा कि, "विधानसभा में मर्यादा को तार-तार करते हुए हमारे विधायकों को गंदी-गंदी गालियां दी गईं। सदन में हमारे सवाल पर नीतीश कुमार कुछ नहीं बोलते हैं। नीतीश जी को कोई खुद से ज्ञान नहीं है, लेकिन वह मुझे उपदेश देते हैं।"
मैं विधानसभा में नीतीश कुमार और उनके पालतू अधिकारियों द्वारा माननीय सदस्यों व महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को भूलूंगा नहीं। CM जो अधिकारी लिखकर दे देते है वो पढ़ देते है। उन्हें बाद में याद आयेगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरूआत की थी। pic.twitter.com/fr1JYe8KnL
तेजस्वी ने बिफरते हुए कहा, "मैं तेजस्वी यादव हूं। मैं विधानसभा में नीतीश कुमार और उनके पालतू अधिकारियों द्वारा माननीय सदस्यों व महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को भूलूंगा नहीं। सीएम जो अधिकारी लिखकर दे देते हैं वो पढ़ देते हैं। उन्हें बाद में याद आयेगा कि उन्होंने किस निर्लज्ज परंपरा की शुरूआत की।"
विधायकों को बर्बर तरीके से पीट, सदन से बाहर कर पुलिस की मौजूदगी में ही पुलिस बिल पास कराया गया।नीतीश सरकार ने मारपीट की जो असंसदीय परंपरा शुरू करायी है उसका खमियाजा उन्हें भी भुगतना पडेगा।वो दिन भी आयेगा कि यही पुलिस इसी कानून के सहारे नीतीश कुमार को भी घर में घुस कर पीट सकती है।
तेजस्वी ने कहा कि विधायकों को बर्बर तरीके से पीटकर, सदन से बाहर कर पुलिस की मौजूदगी में ही पुलिस बिल पास कराया गया।
नीतीश कुमार को इंद्रिय रस प्राप्त हो रहा होगा जब सदन में उनके गुंडे महिला विधायकों की साड़ी उतार उनके ब्लाउज में हाथ डाल जा रहा था। मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देकर बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा था। इस शर्मनाक घटना के बाद रात्रि में “निर्लज्ज कुमार” नृत्य-संगीत का आनंद उठा रहे थे।
बिहार पुलिस के नए कानूून का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज विधायकों को पीटा जा रहा है, कल कोई भी निशाना बन सकता है। इस कानून के बाद पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री को भी घर में घुसकर पीटेगी। उन्होंने कहा कि सरकार तो आती-जाती रहती हैं, लेकिन मैं अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि मेरा नाम तेजस्वी यादव है।
पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर आयोजित “निषाद आरक्षण बचाओ” कार्यक्रम को संबोधित किया। केंद्र और बिहार की ड़बल इंजन सरकार ने निषाद समाज के आरक्षण प्रस्ताव को खारिज कर मल्लाह, बिंद, बेलदार, केवट और नोनिया सहित अनेक अतिपिछड़ी जातियों को ठगा है।राजद सदैव इनके संघर्ष में साथ रहा है। pic.twitter.com/TW03t7Xd6z
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए बवाल के बाद बुधवार को विपक्ष ने विधानसभा का बायकॉट किया है। विधानसभा बजट सत्र का बुधवार को अंतिम दिन है। बिना विपक्ष के विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को जारी है।