मनोहर पर्रिकर के निधन पर पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी ने जताया शोक

 पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया;

Update: 2019-03-18 14:37 GMT

पुड्डुचेरी । पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया। 

 पर्रिकर का रविवार रात निधन हो गया था और वह काफी लंबे समय से अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे।

नारायणसामी ने एक ट्वीट कर कहा“ मुझे पर्रिकर के निधन से काफी दुख हुआ है,वह एक कुशल प्रशासक थे और मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से काफी करीब से जानता था । वह सज्जन अब नहीें है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

I deeply mourn the death of Shri Manohar Parikar Chief minister of Goa He was an able Administrator I moved with him closely Good Gentleman is no more I convey my hearty condolences to his brieved family members May his soul rest in peace

— V.Narayanasamy (@VNarayanasami) March 17, 2019


 

 

Full View

Tags:    

Similar News