सीएम ममता ने असम में पांच लोगों की हत्या की कड़ी निंदा की

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम के तिनसुकिया जिले में गुुरूवार शाम पांच बंगला भाषी लोगों की हत्या की कड़ी निंदा की;

Update: 2018-11-02 12:34 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम के तिनसुकिया जिले में गुुरूवार शाम पांच बंगला भाषी लोगों की हत्या की कड़ी निंदा की है।

सुश्री बनर्जी ने इन हत्याओं की कड़ी निंदा करते हुए शुक्र्र्रवार को सवाल किया“ असम में राष्ट्रीय नागारिक रजिस्टर (एनआरसी)का बदला लेने के लिए तो ये हत्याएं नहीं की गई हैं। इससे संबंधित अंतिम मसौदे को 30 जुलाई को प्रकाशित किया गया था और इसमें 40 लाख से अधिक लोगों के नाम नहीें होने से उन पर राज्य से बाहर भेजे जाने का खतरा मंडरा रहा है।”

सुश्री बनर्जी ने एक टवीट् कर कहा“ असम से बहुत ही डरावना समाचार आ रहा है अौर हम तिनसुकिया मेें हुई इन हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं, क्या यह हाल ही के एनआरसी घटनाक्रम का नतीजा ताे नहीं है। हमारे पास पीड़ित परिवारों के दुख को बयान करने के लिए भी शब्द नहीं है और इस घटना के जिम्मेदार लोगो के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।”

Terrible news coming out of Assam. We strongly condemn the brutal attack in Tinsukia and the killing of Shyamlal Biswas, Ananta Biswas, Abhinash Biswas, Subodh Das. Is this the outcome of recent NRC development ? 1/2

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 1, 2018


 

इन हत्याओं के विरोध में तृणमूल कांग्रेेस आज राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News