वाड्रा पर एफआईआर मामले पर बोले सीएम खट्टर, कहा- दोषियों को मिलेगी सजा
वाड्रा पर FIR मामले पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है;
नई दिल्ली। गुरुग्राम में जमीन के सौदों में अनियमितताओं के आरोप में रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आज इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।
उन्होनें कहा कि अलग-अलग एजेंसिया जांच कर रही हैं और कानून अपना काम करेगा और जिन लोगों को दोषी पाया जाएगा, उन्हे सजा मिलेगी।
आपको बता दें कि गुरूग्राम जमीन सौदा मामले में दर्ज एफआईआर में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के अलावा दो रीयल एस्टेट कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।
यह मामला 10 साल पहले रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट लिमिटेड के द्वारा रीयल एस्टेट कंपनियों को जमीन और प्रोजेक्ट के लिए लाइसेंस मुहैया कराने से जुड़ा है। इस सौदे में वाड्रा पर अवैध तरीके से 50 करोड़ रुपए का फायदा उठाने का आरोप है।