सीएम केजरीवाल ने बवाना अग्निकांड प्रभावितों को बांटे चेक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को आज मुआवजे की राशि के चेक बांटे;
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को आज मुआवजे की राशि के चेक बांटे।
जनता का CM
Delhi CM @ArvindKejriwal meets families of Bawana fire tragedy victims. Compensation cheques handed over within two days. Says, “और भी कभी किसी चीज़ की ज़रूरत हो तो बता देना” pic.twitter.com/S5SKyyCLaC
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि श्री केजरीवाल ने प्रभावितों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद उन्हें चेक सौंपे तथा सरकार की ओर से आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
"ख्याल रखना आप लोग, किसी भी चीज़ की दिक्कत हो तो मेरे पास आ जाना" - @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ed5mRmPNO0
CM @ArvindKejriwal met families of #Bawana fire tragedy victims. CM himself distributed cheques of compensation. Ensured all support from government. pic.twitter.com/XWp0g5mgqP
मुख्यमंत्री ने घटना के दिन शनिवार को ही मृतकों के परिजनों को पांच -पाच लाख रूपये की तथा प्रत्येक घायल को एक लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी ।