सीएम कमलनाथ 10 जून को विधानसभा सदस्य के तौर पर लेंगे शपथ

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा में विधायक निर्वाचित होने के बाद सोमवार 10 जून को विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे;

Update: 2019-06-08 16:23 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा में विधायक निर्वाचित होने के बाद सोमवार 10 जून को विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। 

विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति मुख्यमंत्री  कमलनाथ को सोमवार पूर्वान्ह शपथ ग्रहण करवाएंगे।

प्रजापति ने भी इस बात की पुष्टि की। 

कमलनाथ ने पिछले साल 17 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वे उस समय विधानसभा सदस्य नहीं थे। नियमों के मुताबिक किसी भी मुख्यमंत्री या मंत्री को विधानसभा सदस्य नहीं होने पर छह महीने में विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेनी होती है। श्री कमलनाथ के लिए ये अवधि 16 जून को समाप्त हो रही है।

मुख्यमंत्री  कमलनाथ हाल ही में लोकसभा चुनाव के साथ संपन्न हुए छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विवेक साहू पर जीत दर्ज कर विधानसभा सदस्य चुने गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News