सीएम कमलनाथ ने कहा-राज्य सरकार नुकसान का सर्वेक्षण कराएगी
ध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य सरकार मंदसौर और कुछ अन्य जिलों में ओला और बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कराएगी;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य सरकार मंदसौर और कुछ अन्य जिलों में ओला और बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कराएगी।
कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि कल मंदसौर और कुछ अन्य जिलों में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। इसका सर्वेक्षण कराकर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान चिंता नहीं करें, राज्य सरकार उनके साथ है।
कल मंदसौर जिले में व प्रदेश में कुछ अन्य स्थानो पर ओले ओर बारिश से फसलो को नुकसान हुआ।
किसान भाई चिंता ना करे , सरकार आपके साथ है।
सर्वे करवाकर मुआवज़ा दिया जायेगा।
राज्य के मंदसौर और कुछ अन्य जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश और आेलावृष्टि के कारण फसलों काे नुकसान पहुंचने की खबरें यहां पहुंची हैं। इस मामले में कृषि और राजस्व विभाग सक्रिय हो गया है।