अनुच्छेद 370 को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीएम धामी ने किया स्वागत

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा है;

Update: 2023-12-11 23:51 GMT

देहरादून। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका स्वागत किया है।

धामी ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय का जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संबंध में दिया गया फैसला केन्द्र सरकार के देशहित एवं जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के समग्र विकास के हित में लिए गए निर्णय पर एक मुहर है जिसका हम सभी लोग स्वागत करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर की जनता की जीत है।

उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जो ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया उसे आज माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी सही ठहराया है। जम्मू- कश्मीर के लोग देश की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे तथा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही निवेश बढ़ेगा तथा राज्य के हर क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News