यूपीआईडी कैंपस में क्लब का हुआ शुभारम्भ
डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में संचालित बी.डेस.ध्एम.डेस एवं एमबीए कोर्स में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए क्लब बनाये गये;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-29 04:37 GMT
ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में संचालित बी.डेस.ध्एम.डेस एवं एमबीए कोर्स में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए क्लब बनाये गये।
उपरोक्त बनाये गये क्लब की सहायता से अध्यनरत छात्र एवं छात्राए अपनी रूचि के अनुसार क्लब में प्रतिभाग कर नयी-नयी गतिविधियां कर पायेगे जो कि उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायता करेगी।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी ने सभी क्लब हेतु करायी जाने वाली गतिविधियों के लिए संस्थान के संकाय सदस्यों को अलग-अलग क्लब हेतु प्रभारी नामित किया गया, जिनकी देख-रेख के अन्तर्गत उपरोक्त बनाये गये क्लब को संचालित किया जायेगा।